उत्प्रेरण (Catalysis )

 उत्प्रेरण (Catalysis ) रासायनिक अभिक्रियाओं की गति किसी विशिष्ठ पदार्थ की थोड़ी सी मात्रा की उपश्थिति से प्रभावित हो सकती है | इस प्रकार के पदार्थो को उत्प्रेरक कहा जाता है तथा इस घटना को उत्प्रेरण कहते हैं | उत्प्रेरण पद को सर्वप्रथम बर्जीलियस ने सन 1836 में प्रयोग किया था |

(A) धनात्मक उत्प्रेरण ( positive catalysis )-
 वे उत्प्रेरक जो अभिक्रिया के वेग को बढ़ा देते हैं उन्हें धनात्मक उत्प्रेरक कहा जाता है तथा इस घटना को धनात्मक उत्प्रेरण कहते हैं |
जैसे -
                       Pt
        2H2O2 --------> 2H2O + O2


(B) ऋणात्मक उत्प्रेरण ( Negative 
catalysis )-
 वे उत्प्रेरक जो अभिक्रिया के वेग को घटा  देते हैं उन्हें ऋणात्मक उत्प्रेरक कहा जाता है तथा इस घटना को ऋणात्मक उत्प्रेरण कहते हैं |
जैसे -
टेट्रा एथिल लेड (TEL ) की उपश्तिथि द्वारा पेट्रोल का अपस्फोटन कम हो जाता है |

     उत्प्रेरण के प्रकार ( Types of Catalysis )

(1) समांग उत्प्रेरण (Homogeneous catalysis )--
  जब उत्प्रेरक व अभिकारक एक ही प्रावस्था में स्थित होते हैं तथा अभिक्रिया तंत्र पूर्णतः समांग होता है तो इस प्रकार के उत्प्रेरण को समांग उत्प्रेरण कहा जाता है |
जैसे -
                               NO (g)       2SO2(g)  + O2(g)-----------> 2SO3 (g)


(2) विषमांग उत्प्रेरण (Heterogeneous catalysis )--
  जब उत्प्रेरक व अभिकारक भिन्न भिन्न   प्रावस्था में स्थित होते हैं तथा अभिक्रिया तंत्र पूर्णतः विषमांग होता है तो इस प्रकार के उत्प्रेरण को विषमांग उत्प्रेरण कहा जाता है |
जैसे -
                               Pt (s)       2SO2(g)  + O2(g)-----------> 2SO3 (g)

(3) स्वतः उत्प्रेरण (Auto catalysis )--
  जब किसी रासायनिक अभिक्रया में कोई उत्पाद ही उत्प्रेरक का कार्य करता है तो इस घटना को स्वतः उत्प्रेरण कहते हैं |
जैसे -
CH3COOC2H5 + H2O ---------> CH3COOH + C2H5OH

(4) प्रेरित उत्प्रेरण (Induced catalysis )--
  जब एक रासायनिक अभिक्रिया सामान्य परिश्थितियों में संपन्न न होने वाली एक अन्य रासायनिक अभिक्रिया के वेग को प्रभावित करती है तो इस घटना को प्रेरित उत्प्रेरण कहा जाता है |
जैसे -
ऑक्सेलिक अम्ल के साथ मरक्यूरिक क्लोराइड का अपचयन


(5) एंजाइम  उत्प्रेरण (Enzyme catalysis )--
 जब कोई रासायनिक अभिक्रिया किसी एंजाइम के द्वारा उत्प्रेरित होता है तो इसे एंजाइम उत्प्रेरण कहते हैं |
जैसे - टायलिन एंजाइम द्वारा स्टार्च का माल्टोस में परिवर्तन

Comments

Popular posts from this blog

नाइट्रिक अम्ल ( Nitric acid )

Nutrition in human beings

वांट हॉफ कारक(van't Hoff factor )