विलयनों की सांद्रता --(Concentration of solutions )

1)द्रव्यमान प्रतिशत-100 ग्राम विलयन में उपस्थित, ग्रामों  में विलेय की मात्रा को द्रव्यमान प्रतिशत  कहा जाता है 
द्रव्यमान प्रतिशत = विलेय का द्रव्यमान /विलयन का द्रव्यमान *100
2)मोलरता -  निश्चित ताप  पर  प्रति लीटर विलयन में घुलित विलेय  पदार्थ  के मोलों की  संख्या को उस ताप पर विलयन की मोलरता कहते  हैँ 
मोलरता = विलेय के मोलो की संख्या /विलयन का आयतन (लीटर में )
3)मोललता  -प्रति किलोग्राम विलायक  में घुलित विलेय  पदार्थ  के मोलों की  संख्या को  विलयन की  मोललता कहते  हैँ 
मोललता  = विलेय के मोलो की संख्या /विलायक  का भार  (किलोग्राम  में )
4)नॉर्मलता - निश्चित ताप  पर  प्रति लीटर विलयन में घुलित विलेय  पदार्थ  के ग्राम  तुलयाँको की संख्या को उस ताप पर विलयन की नॉर्मलता कहते  हैँ 
नॉर्मलता = विलेय के ग्राम तुलयाँको की संख्या /विलयन का आयतन (लीटर में )
5)फॉर्मलता  - निश्चित ताप  पर  प्रति लीटर विलयन में घुलित आयनिक विलेय  पदार्थ  के ग्राम  सूत्र   द्रव्यमान की संख्या को उस ताप पर विलयन की फॉर्मलता  कहते  हैँ 
फॉर्मलता  = विलेय के ग्राम सूत्र द्रव्यमान  की संख्या /विलयन का आयतन (लीटर में )

Comments

Popular posts from this blog

नाइट्रिक अम्ल ( Nitric acid )

Nutrition in human beings

Carbohydrates- Their Importance and Classification