Posts

Showing posts from August, 2020

फिनॉल के रासायनिक गुण ( Chemical properties of Phenols )

Image
फिनॉल के रासायनिक गुण ( Chemical properties of  Phenols )- फिनॉल की अभिक्रियाएं तीन वर्गों में बांटी जा सकती हैं- (A) फिनॉलिक समूह के कारण अभिक्रियाएं  (B) बेंजीन वलय की अभिक्रियाएं (C) विशिष्ट अभिक्रियाये  (A) फिनॉलिक समूह के कारण अभिक्रियाएं - (1) फिनॉल की अम्लीय प्रकृति- फिनॉल अम्लीय  प्रवृत्ति प्रकट करते हैं| यह नीले लिटमस को लाल कर देते हैं तथा क्षारों से क्रिया करके फिनॉक्साइड या फिनेट  बनाते हैं| फिनॉल क्षारों से क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं C6H5OH + NaOH -------> C6H5ONa + H2O  फिनॉल  एल्कोहल से प्रबल अम्ल होते हैं क्योंकि फिनॉल में अनुनाद संरचनाये पाई जाती है| (2) अमोनिया के साथ क्रिया- फिनॉल 673 K पर निर्जल जिंक क्लोराइड की उपस्थिति में अमोनिया से क्रिया करके ऐनिलीन बनाती है|                                 ZnCl2 C6H5OH + NH3 ---------------> C6H5NH2 + H2O  (3) जिंक के साथ क्रिया- फिनॉल को   जिंक चूर्ण के साथ गर्म करने से ऐरोमैटिक हाइड्रोक...

ईथर के निर्माण की सामान्य विधियाँ ( General methods of preparation of Ethers )

ईथर के निर्माण की सामान्य विधियाँ (General methods of preparation of Ethers ) ईथर का निर्माण निम्न विधियों द्वारा किया जा सकता है - (1) हैलोऐल्केन द्वारा -  हैलोएल्केन (एल्किल हैलाइड) से ईथर बनाने के लिए निम्नलिखित विधियां प्रयोग में लाई जाती है- (a) विलियमसन संश्लेषण द्वारा - यह ईथर निर्माण की एक श्रेष्ठ विधि है| इस विधि में एल्किल हैलाइड की क्रिया उपयुक्त सोडियम (या पोटैशियम)अल्कॉक्साइड के साथ कराई जाती है| R-ONa + R-X ------> R-O-R + NaX  CH3-ONa + CH3Br  ------> CH3-O-CH3 + NaBr   C6H5-ONa + CH3Br  ------> C6H5-O-CH3 + NaBr  (b) हैलोएल्केन को शुष्क सिल्वर ऑक्साइड के साथ गर्म करके-  हैलोएल्केन को शुष्क सिल्वर ऑक्साइड के साथ गर्म करके भी इधर का निर्माण किया जा सकता है जैसे- 2CH3CH2Br + Ag2O -------> CH3-O-CH3 + 2AgBr  (2) ऐल्कोहलो से - (a) ऐल्कोहलो के निर्जलन से - जब अल्कोहल के आधिक्य को 413 K पर सांद्र H2SO4 के साथ गर्म करते हैं तो एक अणु ईथर व एक अणु जल बनता है |                   ...

एल्कोहॉलों के रासायनिक गुण(Chemical properties of alcohols )

एल्कोहॉलों के रासायनिक गुण (Chemical properties of alcohols )- सामान्यतः एल्कोहॉलों  की क्रियाओं को निम्नलिखित तीन  वर्गों में विभाजित किया जाता है- (A) अभिक्रियायें  जिनमें O-H आबंध का विदलन होता है (B) अभिक्रियायें  हैं जिनमें C-OH आबंध का विदलन होता है (C) एल्किल तथा हाइड्रॉक्सिल  दोनों समूहों की निहित अभिक्रियाये  (A) अभिक्रियायें  जिनमें O-H आबंध का विदलन होता है (1) ऐल्कोहॉल का अम्लीय लक्षण - ऐल्कोहॉल दुर्बल अम्ल की तरह व्यवहार दर्शाते हैं और अल्प मात्रा में निम्न प्रकार आयनित होते हैं - R-O-H      <=>        R-O´  +  H+ CH3-O-H   <=> CH3-O´  +  H+  ऐल्कोहॉल की अम्लीय प्रकृति O-H बंध  की ध्रुवीयता  के कारण है| अधिक विद्युत ऋणात्मक होने के कारण O  परमाणु O-H  बंध के  साझा इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी ओर खींचता है| इस कारण साझा इलेक्ट्रॉन युग्म O  परमाणु की ओर  विस्थापित हो जाता है तथा O-H बंध  दुर्बल हो जाता है| परिणाम स्वरूप ...

Human nervous system

Image
                                Human nervous system Human nervous system is the most complex. It is divided into two main parts:- (1) Central nervous system (2) Peripheral nervous system (1) Central nervous system- It is Hollow and lies on the mid dorsal part along the main axis of the body it is covered externally by part of axial skeleton. The CNS, in turn, consists of two parts:- (A) Brain or encephalon situated in the head (B) spinal cord or myelon located in the neck and trunk. (A) Brain (Encephalon)- The brain is the widest and the the uppermost part of the central nervous system. It is the highest coordinating centre in the body. Brain is situated in the cranial cavity of the skull in the head region of the body. The bones of cranium or brainbox protect this delicate organ from mechanical injury. Inside the box, the brain is contained in a fluid- filled baloon whic...