फिनॉल के रासायनिक गुण ( Chemical properties of Phenols )
फिनॉल के रासायनिक गुण ( Chemical properties of Phenols )- फिनॉल की अभिक्रियाएं तीन वर्गों में बांटी जा सकती हैं- (A) फिनॉलिक समूह के कारण अभिक्रियाएं (B) बेंजीन वलय की अभिक्रियाएं (C) विशिष्ट अभिक्रियाये (A) फिनॉलिक समूह के कारण अभिक्रियाएं - (1) फिनॉल की अम्लीय प्रकृति- फिनॉल अम्लीय प्रवृत्ति प्रकट करते हैं| यह नीले लिटमस को लाल कर देते हैं तथा क्षारों से क्रिया करके फिनॉक्साइड या फिनेट बनाते हैं| फिनॉल क्षारों से क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं C6H5OH + NaOH -------> C6H5ONa + H2O फिनॉल एल्कोहल से प्रबल अम्ल होते हैं क्योंकि फिनॉल में अनुनाद संरचनाये पाई जाती है| (2) अमोनिया के साथ क्रिया- फिनॉल 673 K पर निर्जल जिंक क्लोराइड की उपस्थिति में अमोनिया से क्रिया करके ऐनिलीन बनाती है| ZnCl2 C6H5OH + NH3 ---------------> C6H5NH2 + H2O (3) जिंक के साथ क्रिया- फिनॉल को जिंक चूर्ण के साथ गर्म करने से ऐरोमैटिक हाइड्रोक...